हर कोई चाहता है पैसे कमाना. इसीलिए लोग Google में हर रोज ये search करते रहते है के, “ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए“, “गूगल से पैसे कैसे कमाए“, “इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए“, etc. लोगो को पैसे इसीलिए चाहिए, ताकि उनसे वो अपनी ज़रुरतो को पूरी कर सके. उम्र बढ़ने के साथ साथ एक ज़िम्मेदारी भी आ जाता है और अगर आप अभी से पैसे कमाने के तरीके के बारे में जान लेते है तो आपका तो चांदी ही चांदी है.
लोग बहुत तरीको से पैसे कमाते है, जैसे job करके, अपने खुद का business start करके, या फिर online से. आप ये सोच रहे होंगे के How to make money Online? क्या ये सम्भब है, या फिर में मजाक कर रहा हूँ.
ये कोई मजाक नहिं है. आप चाहे तो आसानी से online यानि इन्टरनेट से पैसे कमा सकते है. दुनिया में ऐसे लाखो करोड़ों लोग है जो घर बैठे पैसे कमा रहे है. ना उनको बाहर जाना पड़ता है, ना ही किसीके निचे काम करना पड़ता है. पर इसके लिए भी कुछ प्रतिभा यानि कला की जरुरत है. ऐसा नहीं है के आपके पास कोई प्रतिभा नहीं है, उपरवाला हर किसीको कुछ ना कुछ प्रतिभा दे कर धरती पे भेजता है. आपके पास जो प्रतिभा है, आप उसके जरिये आसानी से पैसे कमा सकते है. बस आपको उसको पहचानने की जरुरत है.
कोई writing में अच्छा होता है तो कोई singing में. सबके पास अलग अलग कला होता है. हम दुशरो से वो चीज़ सीखते है जो हमे पता नहिं होता. वैसे ही आप अपनी talent के जरिये online आसानी से पैसे कमा पाएंगे, और ये कोई गलत बात भी नहिं है. तो आज के इस लेख में आप जानेंगे, ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. आगे बढ़ने से पहले में एक बात clear करना चाहता हूँ के, ये कोई झूट नहीं है; क्यूंकि में भी Internet के जरिये इतना पैसा कमा लेता हूँ, जिससे में आराम से अपनी जरूरतों को पूरा कर पाऊं.
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए
यदि आप वाकई Online से पैसे कमाना चाहते हैं तब आपको इन चीज़ों की बहुत ही आवश्यकता है.
1. SmartPhone/Laptop/Computer
2. अच्छा Internet Connection
3. बहुत सारा Patience या धैर्य
4. Real और Scam को पहचानने की समझ
1. ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करें तो Blogging पहले स्थान में आता है. क्यूंकि ये सबसे आसान तरीका है पैसे कमाने का. Blogging केलिए 2 चीजों का होना बहुत ज़रूरी है,
1) किसी चीज़ में माहिर – Expert in any Field
2) लिखने का कला – Writing Skill
ये दोनों के बिना अगर आप Blogging का journey सुरु करते है तो आपको आगे बहुत सारे कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप किसी चीज़ में expert है, चाहे वो technology, Cooking, Business, या फिर और किसी field में; इससे आपको नया content लिखने केलिए ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा. और आप अपने readers के सवालो का जवाब भी दे पाएंगे