Google search engine
Homehindi news18+ Covid Vaccine Registration कैसे करें

18+ Covid Vaccine Registration कैसे करें

 18+ Covid Vaccine Registration कैसे करें अगर आप 18 साल से लेकर 44 साल के अंदर में है तो आप अपने या फिर परिवार के अन्य सदस्यों के लिए Online Covid Vaccine की बुकिंग कर सकते हैं।


पहले से registration के क्या है फायदा

covid vaccine registration का फायदा ये है कि आप पहले से अपने लिए वैक्सीन की बुकिंग किए रहेंगे तभी जब आपके एरिया में 18 प्लस लोगों को वैक्सिन लगना शुरू होगा तो आप भी लगवा पाएंगे।

वैक्सिंग लगने वाले Center पर बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो इसके लिए सरकार ने पहले से Online covid vaccine registration या बुकिंग की सुविधा चालू किया है आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए अपने और अपने घर के सदस्यों के लिए एक साथ बुकिंग कर सकते हैं।

18+ Covid Vaccine Registration कैसे करें

18+ लोगों के लिए Covid Vaccine Registration करने के इच्छुक लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इस यूआरएल https://www.cowin.gov.in/home को ओपन करें, और Register / Sign in Yourself के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Register / Sign in Yourself के बटन पर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर चले जाएंगे अब यहां पर आप अपना कोई सा भी एक मोबाइल नंबर डालें ध्यान रहे आप एक ही मोबाइल नं से घर के चार सदस्यों के लिए Vaccine की बुकिंग कर सकते हैं, मोबाइल नंबर डालने के बाद नीचे Get OTP के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Get OTP के बटन पर क्लिक करते ही आप ओटीपी वेरीफिकेशन वाले पेज पर आ जाएंगे अब उसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालने के बाद Verify & Proceed के बटन पर क्लिक करें।

Verify & Proceed के ऊपर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा और आप Vaccine Registration वाले पेज पर आ जाएंगे, इस पेज पर एक मैसेज लिखा हुआ मिलेगा “you can register four members with one mobile number” (नीचे चित्र देखें)

vaccine Register Member

यानी आप एक मोबाइल नंबर से अपने घर के चार सदस्यों के लिए Vaccine बुक कर सकते हैं इसके लिए नीचे Register Member के बटन पर क्लिक करें, और क्लिक करते ही एक छोटा सा फॉर्म ओपन हो जाएगा। (नीचे चित्र देखें)

और अंत में

आप अपने या फिर अपने घर के सदस्यों के लिए Vaccine की Booking जरूर कर लें ताकि जब सरकार के तरफ से वैक्सीन लगाने के लिए आपके एरिया में सेंटर खुले तो आपको वैक्सीन मिल पावे।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट 18+ Covid Vaccine Registration कैसे करें को पढ के आपने अपने और अपने घर के सदस्यों के लिए वैक्सीन की बुकिंग कर लिया होगा।

इस पोस्ट के लिए आप अपना प्रतिक्रिया नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो वो भी जरूर लिखें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular